Health News - स्वास्थ्यLifestyle News - जीवनशैली

गले में मोमोज फंसने से दिल्ली में शख्स की मौत, विशेषज्ञ बोले मोमोज निगलें नहीं चबाकर खाएं

नई दिल्ली: मोमोज खाने में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। एम्स में ऐसा ही एक मामला आया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि एक आदमी के गले में मोमोज फंस गया और उसकी जान चली गई। एम्स के फॉरेंसिक विभाग के एचओडी डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा पब्लिक के लिए यही संदेश है कि मोमोज चबाकर खाएं। इसे निगलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए, वरना यह बेहद खतरनाक हो सकता है। यह मैदा का बना होता है और निगलने की स्थिति में यह सांस की नली में फंस सकता है। हालांकि यह बहुत रेयर मामला है।

एम्स के फॉरेंसिक विभाग की टीम ने यह रिपोर्ट मेडिकल जर्नल में भेजी, जो हाल में प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट के अनुसार यह मामला साउथ दिल्ली का है। एक व्यक्ति बेहोशी की स्थिति में पाया गया था। उसे इलाज के लिए पास के एक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में इसका पोस्टमॉर्टम एम्स के फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टरों ने किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि जब डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम के दौरान डेडबॉडी की सीटी स्कैन जांच की, तो पाया कि गले में सांस की नली के पास मोमोज फंसा हुआ है, जिसकी वजह से व्यक्ति को सांस नहीं मिली होगी और उसकी मौत हो गई। मोमोज का साइज 5×3 सेमी का था।
विशेषज्ञों का कहना हैं कि साउथ एशिया में पहली बार एम्स में हमने वर्चुअल अटॉप्सी शुरू की है। इसमें हमने सिटी स्कैन जांच की। जिसकी वजह से इसका पता चल सका। आम अटॉप्सी में इसका पता भी नहीं चलता।

उन्होंने कहा कि अब तक हम एक हजार वर्चुअल अटॉप्सी कर चुके हैं। आम लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि मोमोज मैदे से बनता है। इसे पानी में उबालकर तैयार किया जाता है। मोमोज चिकना होता है। खाने के दौरान अलर्ट रहें। इसे चबाकर खाएं। निगलने की कोशिश न करें। निगलने पर यह पूरा का पूरा स्लिप होकर गले में फंस सकता है। डॉक्टर सुधीर ने कहा कि इस मामले में शराब पीने वाले को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग अक्सर नशे में होते हैं। उन्हें इस बात का ध्यान नहीं रहता है और वो जैसे तैसे खाने लगते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान रखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button