अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लखनऊ के पारा में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, वारदात कर बदमाश फरार

लखनऊ, 16 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): राजधानी लखनऊ में बेखौफ दबंगों का कहर जारी है। दबंगों के आगे पुलिस कमिश्नरी पूरी तरह नतमस्तक साबित हो रही है और आए दिन अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला है पारा कोतवाली क्षेत्र के सूर्य नगर क्रॉसिंग का। जहां 22 वर्षीय आशु यादव नामक युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। परिजनों ने राजेंद्र यादव नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर एसीपी काकोरी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। परिजनों का आरोप है कि मृतक आशु यादव की राजेंद्र से काफी समय से आपसी रंजिश थी जिसकी वजह से उसने ही वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

राजेंद्र वर्मा पर परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

सूर्यनगर निवासी राजेन्द्र यादव उर्फ राजू जलालपुर में बिजली की दुकान है। दोपहर डेढ बजे राजेन्द्र यादव एक बाईक से दूसरी बाईक से प्रवेश यादव उर्फ आसू (22) अपनी मां प्रेमलता के साथ देवपुर दवा लेने जा रहा था। रास्ते में सूर्यनगर क्रासिंग पार करते ही तीन लोग बाईक व दो लोग कार से प्रवेश उर्फ आसू की हत्या करने के लिए घात लगाए बैठे थे। जैसे प्रवेश बाईक लेकर क्रासिंग पार किया तो हमलावरों ने प्रवेश पर गोली चला दी। जिस पर प्रवेश जान बचाने के लिए बाईक छोड़कर चंद्रोदयनगर की गली में भागा। वहीं मां प्रेमलता व पिता राजेन्द्र भी बेटे को बचाने के लिए पीछे पीछे भागे। लेकिन हमलावरों ने उनके सामने ही प्रवेश उर्फ आसू पर कई राउण्ड गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया और हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद पीछे के रास्ते से भाग निकले।

सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीसीपी रईस अख्तर, एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत, एसीपी काकोरी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी व पारा और काकोरी थाना की पुलिस मौके पर पहॅुच गई और छानबीन में जुट गई और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद डीबीआर साथ में ले गई। घटना को लेकर मृतक प्रवेश के पिता राजेन्द्र यादव उर्फ राजू ने बल्दीखेड़ा निवासी राजेन्द्र वर्मा व शिवम  और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतक के परिवार में बाबा बरातीलाल यादव, बहन पूजा है।

Related Articles

Back to top button