नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने और निर्माण व तोड़फोड़ की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कहा है।
आयोग ने कहा कि इन राज्यों और जिला प्रशासनों को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत जनता के लिए एडवाइजरी भी जारी करने के लिए कहा गया है। एक आपात बैठक में आयोग ने इन राज्यों को दिल्ली सरकार के फैसले के अनुरूप कदम उठाने की सलाह दी है।
इस बीच, दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बीते 24 घंटे के मुकाबले गंभीर श्रेणी से निकलकर बहुत खराब स्तर में पहुंच गया। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली। दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद का एक्यूआई सबसे अधिक 331 व सबसे कम गुरुग्राम को 287 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, 330 के आंकड़ों के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर में रही।