राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण कांग्रेस संगठन के हर स्तर के चुनाव अति महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं खास करके तब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अब आगामी सत्ता हासिल करने की कवायद में देशव्यापी विधानसभा वार भेंट मुलाकात का कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं वही राष्ट्रीय नेतृत्व का चुनाव का नामांकन दाखिल हो चुका है।
राजनांदगांव में महापौर हेमा देशमुख गुट का दबदबा नजर आ रहा है जिसमें नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष बने सक्रिय पार्षद ऋषि शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष बने ऐफज खान, जिला उपाध्यक्ष बनी पायल बरामते, जिला महासचिव सोमनी से नितेश अग्रवाल बने, जिला महासचिव टेडेसारा से चंद्रकांत पप्पू साहू बने, जिला महासचिव बने सुनील कोठारी एवं शीतल बघेल निर्वाचित होकर, महापौर हेमा देशमुख ने विधानसभा चुनाव के पहले ही अपनी फौज खड़ी कर दी है उस के माध्यम से यह संकेत भी देने का प्रयास की राजनांदगांव की राजनीति में हेमा देशमुख महापौर अपने सांगठनिक सक्रियता और चातुर्ययता के बूते आगे की जंग के लिए तैयार नजर आ रही है देखना यह है कि अब राजनीति में किसके पासे कब किस ओर हो जाते हैं इसकी भी संभावनाओं को नजरअंदाज किया जाना उचित नहीं होगा।