मैनचेस्टर सिटी के 5 प्लेयर कोरोना की चपेट में, हुए क्वारंटाइन
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर सिटी के पांच प्लेयर्स कोरोना की चपेट में आने की वजह से एहतियातन क्वारंटाइन में है और चेल्सी के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे. क्लब ने केवल दो प्लेयर्स की पहचान बताई है. ये प्लेयर अग्रिम पंक्ति के गैब्रियल जिसस और रक्षापंक्ति के काइल वाल्कर हैं. इस फुटबॉल टीम के मैनेजर पेप गुआर्डिलो ने ये जानकारी दी.
चेल्सी के मैनेजर फ्रैक लैम्पर्ड ने भी शुक्रवार को बोला था कि क्लब के दो मेंबर कोरोना पॉजिटिव मिले है. उन्होंने आगे बोला कि इनमें से कोई प्लेयर इससे प्रभावित नहीं हुआ था. प्लेयर्स में कोरोना के मामले बढने के बाद भी प्रीमियर लीग ने बोला कि टूर्नामेंट को निलंबित करने की कोई योजना नहीं है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।