राज्यस्पोर्ट्स

मिक्स डबल्स में मनिका बत्रा और जी साथियान विजेता

स्पोर्ट्स डेस्क : डब्ल्यूटीटी कंटेंडर चैंपियनशिप में भारत की टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा और जी साथियान ने हंगरी की जोड़ी को 3-1 से मात देकर मिक्स डबल्स खिताब जीता. ये भारतीय जोड़ी 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में पिछली बार एक साथ खेली थी. उन्होंने हंगरी की डोरा मादारास्ज और नंडोर एस्के की 94वीं रैंकिंग जोड़ी को 11-9 9-11 12-10 11-6 से हराया और बतौर जोड़ी जीत से वापसी की.

ये मनिका और साथियान के लिए यादगार जीत रही, जिन्होंने बतौर जोड़ी सकारात्मक वापसी की और दोनों की योजना 2024 पेरिस ओलंपिक तक अपनी जोड़ी को बनाये रखने की है. मनिका ने अनुभवी प्लेयर शरत कमल के साथ एशियाई खेलों का कांस्य पदक जीता था और हाल ही में यह जोड़ी एक साथ टोक्यो ओलंपिक में खेली थी.

साथियान ने बोला कि ये पेचीदा फाइनल था, उन्हें कड़ी चुनौती क्वार्टरफाइनल में मिली थी, जब उन्होंने स्लोवाकिया की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी (बारबरा ब्लाजोवा और लुबोमीर पिस्तेज) को हराया था. साथियान ने बोला कि, ये शानदार है कि हम कम प्रैक्टिस के बावजूद इस स्पर्धा में जीत हासिल कर सके. ये दिखाता है कि हम बतौर जोड़ी काफी कुछ हासिल कर सकते हैं.

उन्होंने बोला कि, मनिका ने जोड़ी बनाने के लिए मुझे कहा. हमने बोला कि ये अच्छा समय है. वे हमारी सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेयर हैं और हमने दिखा दिया कि हमारी जोड़ी में क्षमता है. जितना ज्यादा हम खेलेंगे, उतना बेहतर होंगे. साथियान इस हफ्ते के शुरू में चेक ओपन में खेलेंगे, जबकि मनिका स्वदेश लौट जाएंगी.

एक बड़ा टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर में एशियाई चैंपियनशिप होगा. सिंगल्स रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज मनिका ने यहां सेमीफाइनल में पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया है. 150वीं रैंकिंग पर काबिज एक अन्य भारतीय श्रीजा अकुला ने भी प्रभावित किया जिन्हें मनिका ने क्वार्टरफाइनल में हराया. साथियान के लिए भी ये अच्छा नतीजा रहा जो टोक्यो ओलंपिक की सिंगल्स इवेंट के पहले दौर में ही हार गए थे.

Related Articles

Back to top button