मनिका बत्रा के हार के साथ बाहर, जी साथियान भी हारे
स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड सिंगल्स ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में स्टार भारतीय टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा को महिला सिंगल्स नॉकआउट चरण के सेमीफाइनल मैच में मोनाको की शियाओशिन यांग के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.
पहले दो गेम हारने के बाद दुनिया की 63वें नंबर की प्लेयर मनिका ने तीसरा गेम जीतकर लौटने की कोशिश की, वही दुनिया की 44वें नंबर की प्लेयर यांग ने अगले दोनों गेम में 11-9, 11-4, 8-11, 11-4, 11-9 से मैच में जीत हासिल कर ली.
रविवार देर रात हुए क्वार्टर फाइनल में मनिका ने उज्बेकिस्तान की रीमा गुफ्रानोवा को सीधे गेम में 12-10, 11-3, 11-6, 11-4 से मात दी थी. एक अन्य भारतीय सुतीर्था मुखर्जी को रूस की पोलिना मिखाइलोवा के खिलाफ 12-10, 7-11, 8-11, 11-8, 10-12, 5-11 के हाथो हार मिली.
शरत कमल और जी साथियान को इससे पहले रविवार को मेंस सिंगल्स के अपने दूसरे दौर के मैचों में हारे थे.. भारतीय प्लेयर अब एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट पर ध्यान देंगे जो दोहा में 18-20 से मार्च तक होगा.
मेंस सिंगल्स में शरत और साथियान चुनौती पेश करेंगे वही मनिका और मुखर्जी महिला सिंगल्स में भाग लेंगे. मिश्रित युगल में शरत और मनिका ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos