टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मणिपुर में अब होगा हर जुल्मों का हिसाब, जांच के लिए CBI ने उतारे 53 जांबाज ऑफिसर

मणिपुर: देश में मणिपुर हिंसा ने इतिहास के नाम एक ऐसा काला पन्ना दर्ज किया है जिसे कोई भी नहीं भुला सकेगा। बता दें कि मणिपुर में सीबीआई जांच के तहत शुरुआती 11 मामलों की जांच के लिए तीन डीआइजी स्तर के अधिकारियों सहित 53 अधिकारियों की सूची तैयार की गई है। इसमें दो महिला डीआइजी रैंक की अधिकारी सहित 29 महिला अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अमानवीय अत्याचारों को लेकर 6500 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 11 घटनाएं बेहद संवेदनशील हैं। उनकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इन मामलों को मणिपुर पुलिस से छीनकर सीबीआई को सौंपने का केंद्र और मणिपुर सरकार का अनुरोध स्वीकार कर लिया था।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भी किया जिक्र- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर झंडा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ”उत्तर पूर्व भारत में, खासकर मणिपुर में जो हिंसा हुई। पिछले कुछ हफ्ते हो रही हिंसा में कई लोगों की जान चली गई। माताओं-बहनों की इज्जत के साथ जो हुआ।

कई दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। पिछले कुछ दिनों में मणिपुर ने जो शांति कायम की है। इसे कायम रखना चाहिए क्योंकि इसी से समाधान निकलेगा। सरकार भी प्रयास कर रही है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करती रहेगी। ”

Related Articles

Back to top button