लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मनीष सिंह (तीन विकेट, नाबाद 47 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से हिन्दुस्तान फायर ने द्वितीय फूलमती ओम-प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में संदीप क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से मात दी। आर्यावर्त क्रिकेट मैदान पर यह मैच पिच की स्थिति के मुकाबले 40 की जगह 35 ओवर का खेला गया। संदीप अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवर में 74 रन पर ही सिमट गयी।
फूलमती ओम-प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
टीम से तुषांत कुशवाहा ने सर्वाधिक 21 रन बनाए जबकि नौ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। हिन्दुस्तान फायर से आशुतोष वर्मा ने चार, मनीष सिंह ने तीन और अमन सिंह ने दो विकेट चटकाए। हर्ष पाल को एक विकेट मिला। जवाब में हिन्दुस्तान फायर ने मनीष सिंह (नाबाद 47 रन, 27 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) के आतिशी अर्धशतक और अमन सिंह (नाबाद 21 रन, 18 गेंद, दो चौके) की उम्दा पारियों स 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। संदीप अकादमी से आकाश सिंह ने एक विकेट लिया।
अंडर-14 न्यू ईयर क्रिकेट सीरीज : सौभाग्य ने झटके आठ विकेट, आस्का हास्टल विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सौभाग्य सिंह (आठ विकेट) की धारदार गेंदबाजी से आस्का हास्टल ने अंडर-14 न्यू ईयर क्रिकेट सीरीज में अवध क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से रौंदकर पूरे अंक जुटाए। केजीएमयू मैदान पर अवध अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 27 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गई। टीम से रुद्रांश ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। आस्का हॉस्टल से सौभाग्य सिंह ने आठ ओवर में चार मेडन फेंकते हुए 14 रन देकर आठ बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। शुभांशू सिंह और अरमान मलिक को एक-एक विकेट मिला। जवाब में आस्का हॉस्टल ने 14.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। अभिनव (नाबाद 50 रन, 44 गेंद, नौ चौके) ने जीत में अर्धशतक जड़ा। टीम को 23 अतिरिक्त रन मिले।