मनीष गुप्ता डेथ केस: पुलिसवालों ने ही वायरल की थी होटल में चेकिंग वाली फोटो
गोरखपुर: होटल कृष्णा पैलेस के कमरा नम्बर 512 में चेकिंग के दौरान की एक फोटो घटना के तीन दिन बाद से वायरल हो रही है। फोटो में पुलिस कमरे के अंदर चेकिंग कर रही थी जिसमें रामगढ़ताल थाने के इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज फलमंडी अक्षय मिश्र, होटल स्टाफ के अलावा मनीष गुप्ता और उसके दोनों दोस्त दिख रहे हैं। अब उस फोटो की सच्चाई भी सामने आई है।
पता चला है कि पुलिसवालों ने ही वह फोटो वायरल कर यह जताने का प्रयास किया है कि उस रात सामान्य तरीके से कमरे में चेकिंग चल रही थी। पुलिस के कमरे में दाखिल होने पर विस्तर से उतरते हुए मनीष गुप्ता दिख रहे हैं। वहीं प्रदीप लेटा है जबकि हरप्रीत बैग से कागजात निकाल रहा है।
अब जब फोटो सामने आ गई है तो यही भी बताया जा रहा है कि पुलिसवालों ने एक वीडियो भी बनाया है। हालांकि उस वीडियो को अभी तक जारी नहीं किया गया है। सवाल यह भी उठने लगा है कि आखिर पुलिसवाले वह वीडियो क्यों नहीं जारी कर रहे हैं। जानकार बताते हैं यह सिर्फ दो ही सूरत में संभव है, या तो वीडियो में कुछ ऐसा है जिससे पुलिसवालों की गर्दन फंस सकती है या फिर उन्होंने फोटो बना कर चेकिंग का कोरम पूरा कर लिया पर वसूली का कोरम पूरा करने के लिए वीडियो नहीं बनाया है।
पुलिस अपने ही तथ्यों के हिसाब से फंसती नजर जा रही है। इंस्पेक्टर सहित अन्य लोग जो भी जताने का प्रयास कर रहे हैं, उसके पक्ष में उनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। फोटो में जिस तरह से मनीष गुप्ता बेड से उतरता हुआ दिख रहा है उस हिसाब से हड़बड़ी में गिरकर चोट लगने का कोई सवाल ही नहीं है।