उत्तर प्रदेशराज्य

मनीष गुप्‍ता हत्‍याकांड: सीबीआई ने खुलवाया होटल का कमरा नम्बर 512, पुलिस जीप से लिए नमूने

गोरखपुर: मनीष गुप्ता के मौत की गुत्थी सुलझा रही सीबीआई ने मंगलवार को होटल का कमरा नम्बर 512 खुलवाया और इस कमरे में घटनावाली रात कैसे क्या-क्या हुआ था जांचा-परखा और समझने का प्रयास किया। सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने पहले कमरे से सबूत जुटाए फिर रामगढ़ताल थाने में रखी गई उस जीप से नमूने लिए जिससे मनीष गुप्ता को होटल से हॉस्पिटल ले जाया गया था। इस दौरान मनीष गुप्ता के गुड़गांव के और गोरखपुर के पांचों दोस्त भी मौजूद रहे। अपनी पूरी प्रक्रिया करने के बाद फोरेंसिक टीम देर शाम लौट गई। वहीं सीबीआई टीम आगे की पूछताछ के लिए अभी मौजूद है। बुधवार को आरोपितों की न्यायिक हिरासत पूरी हो रही है, लिहाजा सीबीआई अपनी आगे की कार्रवाई कर सकती है।

सोमवार की सुबह गोरखपुर पहुंची सीबीआई ने होटल के मैनेजर और पुलिसवालों से पूछताछ की थी तथा मनीष गुप्ता के दोस्तों को मंगलवार की सुबह बुलाया था। इसके पहले सोमवार की रात में सीबीआई की छह सदस्यीय फोरेंसिक टीम भी गोरखपुर पहुंच गई। इनके लिए पहले से एनेक्सी भवन में कमरा बुक कराया गया था। मंगलवार की सुबह से फोरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू हुई। फोरेंसिक टीम के साथ 10.45 बजे सीबीआई होटल कृष्णा पैलेस पहुंची। टीम ने मनीष के गुड़गांव के दोस्त हरबीर और प्रदीप तथा गोरखपुर के दोस्त चंदन सैनी, राणा प्रताप व धनंजय को भी होटल में ही बुलाया था। कमरा नम्बर 512 को सीबीआई ने खुलवाया और फोरेंसिक टीम के साथ जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जो कि 2.40 बजे तक चली।

Related Articles

Back to top button