राज्यस्पोर्ट्स

खत्म होने की कगार पर मनीष पांडे का करियर


स्पोर्ट्स डेस्क : काफी टाइम से भारतीय प्लेयर मनीष पांडे खराब लय में हैं. वो कई बार मौके मिलने के बाद भी फ्लॉप रहे. हाल ही में हुए श्रीलंका दौरे पर मनीष के पास बेहतरीन मौका था लेकिन एक बार फिर फेल हुए. आईपीएल 2021 के पहले चरण में मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमजोर कड़ी रहे थे.

मनीष पांडे की फ्लॉप बल्लेबाजी की वजह से पूरा मिडिल ऑर्डर तहस-नहस हो जाता है. इस प्लेयर को एक समय पर भारतीय टीम का भविष्य माना जाता था, इनका बल्ला ज्यादातर शांत रहा. ऐसे में भारतीय टीम में तो अब उन्हें मौका मिलना मुश्किल है, इसके साथ श्रीलंका दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स की टीम उन्हें अधिक मौके नहीं देने वाली है.

श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे में मनीष पांडे खुद को साबित नहीं कर सके. वो तीनों मैचों में फेल रहे. पहले मैच में उन्होंने 26 रन बनाये, दूसरे वनडे में मनीष ने 37 रन बनाये, तीसरे वनडे में वो 19 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गये. जिस तरीके से उन्होंने प्रदर्शन किया है उनका करियर खत्म नजर आ रहा हैं.

मनीष पांडे ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन डेब्यू किया था. उन्होंने वर्ष 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाये थे. इसके बाद अगले ही वर्ष उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाये और टीम की जीत पक्की की. इसके बाद वो भारतीय टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहे. इंजरी ने भी उनसे कई बड़े मौके छीने.

बताते चले कि वनडे में मनीष पांडे ने 29 मैचों में 33.29 की औसत से 1 शतक और 2 फिफ्टी के साथ 566 रन बनाये. टी-20 क्रिकेट की 33 पारियों में पांडे के बल्ले से 126.15 की स्ट्राइक रेट से 709 रन निकले जिसमे 3 अर्धशतक भी थे.

Related Articles

Back to top button