लखीमपुर के मंजीत सिंह ने जीता द्वितीय सुनीता वर्मा रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब
लखनऊ : राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी लखीमपुर के मंजीत सिंह ने द्वितीय सुनीता वर्मा मेमोरियल ऑल इंडिया रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2024 में सर्वाधिक 6.5 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित 50 हजार की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप के सातवें व अंतिम राउंड में मंजीत को प्रयागराज के स्पर्श यादव ने ड्रा पर रोका। स्पर्श यादव को 6 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला।
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रितिशा जायसवाल व वर्तिका आर.वर्मा रही जिन्होंने तीन-तीन अंक हासिल किए। दूसरी ओर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लखनऊ के सईद अहमद व बहराईच के कमर नईम जिन्होंने अंतिम राउंड में समान 5-5 अंक हासिल किए, पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। इसी आयु वर्ग में महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की होड़ में इंद्राणी बसु 5 अंक के साथ पहले व महाना 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में लखनऊ के सुयश चंद्रा 6.5 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। वहीं लखनऊ के ही अभिनव वर्मा को 5.5 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला।
इस अवसर पर चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू) ने पिछले 30 सालों में लखनऊ में शतरंज को बढ़ावा देने में अतुलनीय योगदान करने वाले निम्न दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वरिष्ठ खिलाड़ी और प्रशिक्षक देवेंद्र बाजपेयी, आरिफ अली, सईद अहमद, पवन बाथम, जुनैद अहमद, शतरंज आयोजक देवेन्द्र नंदा और लखनऊ के फिडे इंटरनेशनल आर्बिटर हेमंत शर्मा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अवध आईटीआई की प्रिंसिपल अग्नि शिखा वर्मा (कर्ण एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट की टॉप स्टैंडिंग
अंडर-15 आयु वर्ग (प्रथम से तृतीय) : पर्णिका गुप्ता 5.5, अंक अक्षज कुमार, आरिज हुसैन 5 अंक
अंडर-13 आयु वर्ग (प्रथम से तृतीय) : समर्थ चंद्र, समर्थ गुप्ता 5.5 अंक, सम्यक सागर, अर्जुन गर्ग 5 अंक
अंडर-10 आयु वर्ग (प्रथम से तृतीय) : युवान ग्रोवर, प्रथम सेठ 3.5 अंक, अमय राजेंद्र, अयाज्ञ तिवारी 3 अंक।
सबसे कम उम्र के प्रतिभागी (पांच वर्ष) : अयांश अग्रवाल, आर्यन दीपक 3 अंक।