स्पोर्ट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया कमेंटरी पैनल में मांजरेकर लौटे, कुल 13 को मिली जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली सीरीज के कमेंटरी पैनल में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और फेमस कमेंटेटर संजय मांजरेकर को जगह मिली है. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का प्रसारण सोनी पर होगा जिसके कमेंट्री पैनल में मांजरेकर का नाम है. इस कमेंट्री पैनल में दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर फेमस कमेंटटर हर्षा भोगले भी होंगे. इस पैनल में 13 लोग शामिल है जिसमे पांच लोग हिंदी और अंग्रेंजी दोनों भाषाओं में दर्शकों को मैच से जुड़ी जानकारियां देंगे.

इसमें हर्षा भोगले, संजय मांजरेकर, अजीत आगरकर, मुरली कार्तिक, अजय जडेजा दोनों भाषा में कमेंट्री करेंगे. इसके साथ हिंदी भाषा में वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान, विजय दहिया, अर्जुन पंडित कमेंट्री करेंगे. वैसे बीसीसीआई द्वारा नजरअंदाज किए गए मांजरेकर ने यूएई में हुए आईपीएल में कमेंट्री नहीं की थी जिसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हुआ था.

इस पर ख़ुशी जताते हुए मांजरेकर ने बोला कि मुझे भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कमेंट्री पैनल में वापसी करने पर ख़ुशी हुई है. ये नौ महीने के बाद भारत की पहली इंटरनेशनल सीरीज है और मै यहाँ कमेंट्री करूंगा. बताते चले कि सोनी पर एक्स्ट्रा इनिंग शो भी टेलीकास्ट होगा जिसका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा एक्स्ट्रा इनिंग का हिस्सा होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को होगा जिसके बाद तीन टी-20 मैच और फिर 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button