मनोरंजन

नसीरुद्दीन शाह के ‘द केरल स्टोरी’ वाले बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार, बोले- नीयत ठीक नहीं…

मुंबई : फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर फिल्म स्टार्स इस पर अपना अलग-अलग स्टेटमेंट दे रहे हैं। वहीं हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी इस फिल्म पर अपना स्टेटमेंट देकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर ने इसकी तुलना नाजी जर्मनी से करते हुए इसे एक डेंजरस ट्रेंड बताया है।

नसीरुद्दीन शाह ने अपने बयान में यह भी कहा था कि उन्होंने इस फिल्म को अब तक नहीं देखा है और ना ही वो इस फिल्म को देखने का इरादा रखते हैं। वहीं अब नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने उनपर तीखा पलटवार किया है। मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन शाह के मंशा पर सवाल उठाते हुए यह तक कहा कि अगर ‘द केरल स्टोरी’ से उन्हें कोई दिक्कत है तो वो कोर्ट जा सकते हैं।

बता दें कि एक्टर मनोज तिवारी ने सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सपोर्ट करते हुए फिल्म को लेकर हो रही आलोचनाओं पर अपना रिएक्शन दिया है। मनोज तिवारी ने टीवी चैनल आजतक से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा, “नसीरुद्दीन शाह बहुत अच्छे एक्टर हैं, लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं है। मैं बहुत ही दुख के साथ बोल रहा हूं। नसीरुद्दीन साहब जब इस देश में फिल्में बनती थीं और दिखाया जाता था कि परचून की दुकान पर बैठा बनिया हर लड़की को गंदी नजर से देखता था तब उस दिन आपने कुछ भी नहीं बोला।”

मनोज तिवारी ने आगे कहा, “द केरल स्टोरी’ फैक्ट के आधार पर एक एफआईआर पर आधारित है। अगर नसीरुद्दीन शाह को दिक्कत है तो वह कोर्ट जा सकते हैं। आप झुठला सकते हैं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ फैक्ट पर बनी हैं। बात करना आसान है, लेकिन उन्होंने जो अपना परिचय दिया है। वह एक भारतीय के रूप में अच्छा नहीं है।”

गौरतलब है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म 230 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर चुकी है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी अहम भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button