

इस मैच में दोनों टीमों की ओर से गोल करने के कई प्रयासों के बावजूद निर्धारित समय में गोल नहीं हो सका। अंत में मैच का परिणाम जानने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें जिसमें मानसरोवर क्लब ने 5-4 से जीत दर्ज की। दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में शिव फुटबॉल अकादमी ने शाइनिंग स्टार को 2-0 से हराया। शिव फुटबॉल अकादमी से ऋतिक ने 24वें और उद्देश्य ने 35वें मिनट में मैदानी गोल दागे।
कल के प्री क्वॉर्टर फाइनलः
इलेवन जीआर बनाम व्हाईट ईगल, रियल मार्ट बनाम स्काई एफसी, गोल्डन ब्वॉयज बनाम एनडीएफसी।
कल के प्री क्वॉर्टर फाइनलः
इलेवन जीआर बनाम व्हाईट ईगल, रियल मार्ट बनाम स्काई एफसी, गोल्डन ब्वॉयज बनाम एनडीएफसी।