उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
मानसी सिंह को बालिका सिंगल्स, श्रुति-शैलजा को बालिका डबल्स में स्वर्ण
लखनऊ। यूपी की मानसी सिंह ने बेंगलुरू में गत 21 से 26 जनवरी तक हुई आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ यूपी ने इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण व एक रजत पदक सहित कुल तीन पदक जीते। मानसी सिंह ने बालिका सिंगल्स फाइनल में खिताबी जीत दर्ज की। मानसी सिंह ने स्मैश व ड्राप शाॅट की जुगलबंदी के सहारे तेलंगाना की मेघना रेड्डी को 21-10, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन : यूपी ने जीते तीन पदक
आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन : यूपी ने जीते तीन पदक
बालिका डबल्स के फाइनल में यूपी की श्रुति मिश्रा व शैलजा शुक्ला (बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की ट्रेनी) ने तेलंगाना की अभिलाषा व श्रीवेदा को 21-15, 21-18 से हराया। मिक्स डबल्स के फाइनल में टाॅप सीड केरल की एडविन जाॅय व यूपी की श्रुति मिश्रा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में इस जोड़ी को केरल के शंकर प्रसाद व टेरेसा जाॅली ने 21-14, 22-20 से हराया।
यह टूर्नामेंट आगामी जर्मन ओपन व डच ओपन जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए सलेक्शन टूर्नामेंट भी है। मानसी सिंह व श्रुति मिश्रा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में साई की खेलो इंडिया स्कीम के तहत ट्रेनिंग ले रही है।
इससे पहले चंडीगढ़ में हुए आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में मानसी सिंह ने बालिका सिंगल्स में स्वर्ण पदक, श्रुति मिश्रा व शैलजा शुक्ला ने बालिका डबल्स में रजत व श्रुति मिश्रा व केरल के एडविन जाय ने मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक जीता था।
यह टूर्नामेंट आगामी जर्मन ओपन व डच ओपन जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए सलेक्शन टूर्नामेंट भी है। मानसी सिंह व श्रुति मिश्रा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में साई की खेलो इंडिया स्कीम के तहत ट्रेनिंग ले रही है।
इससे पहले चंडीगढ़ में हुए आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में मानसी सिंह ने बालिका सिंगल्स में स्वर्ण पदक, श्रुति मिश्रा व शैलजा शुक्ला ने बालिका डबल्स में रजत व श्रुति मिश्रा व केरल के एडविन जाय ने मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक जीता था।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष नवनीत सहगल, सचिव अरूण कक्कड़ व कोषाध्यक्ष सुधर्मा सिंह ने खिलाड़ियों को प्रदर्शन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।