राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय रेलवे एथलेटिक्स टीम के ट्रायल में कई एथलीटों ने दिखाया दम


स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के लिए रेलवे एथलेटिक्स टीम के चयन की होड़ शुक्रवार से 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर शुरू हुई. इसके लिए यहां पूर्वोत्तर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित भारतीय रेलवे एथलेटिक्स टीम ट्रायल चैंपियनशिप के पहले दिन कई एथलीटों ने अपना दम दिखाया.

इसमें महिला 100 मीटर बाधा दौड़ में साउथ रेलवे की कनिमोझी चंद्रशेखर ने नया मीट रिकार्ड बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. उन्होंने 13.76 मिनट में यह दौड़ पूरी की. इस वर्ग में साउथ रेलवे की ही कीर्तिना कुमार (14.51) दूसरे व ईस्टर्न रेलवे की अनुरूपा कुमारी (15.04) तीसरे स्थान पर रही.

इस चैंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में पुरुषों में साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के जे.जोस व महिलाओं में नार्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) की कविता यादव पहले पायदान पर रहे. पहले दिन हुई स्पर्धाओं में पुरुष 1500 मीटर में सेंट्रल रेलवे के अभिषेक पाल, महिला 1500 मीटर दौड़ में ईस्टर्न रेलवे की लिलि दास, पुरुष 100 मीटर दौड़ में आईसीएफ के बी.शिवा कुमार, महिला 100 मीटर दौड़ में ईस्टर्न रेलवे की हिमाश्री राय, महिला त्रिकूद में साउथ वेस्टर्न रेलवे की ऐश्वर्या

पुरुष जैवलिन थ्रो में बीएलडब्लू के रोहित यादव, पुरुष शॉटपुट में नादर्न रेलवे के करनवीर सिंह, महिला ऊंची कूद में एनएफआर की स्वप्ना बर्मन, महिला जैवलिन थ्रो में एनडब्लूआर की कुमारी शर्मिला (56.91 मीटर), वेस्टर्न रेलवे की के.रेेशमी (51.75 मीटर) दूसरे व साउथ रेलवे की सरस्वती सुंदरम (43.90 मीटर) तीसरे पायदान पर रही. पुरुष 3000 मीटर स्टीपल चेज में एनआर के दविंदर सिंह,महिला 3000 मीटर स्टीपल चेज में वेस्टर्न रेलवे की पारूल चौधरी पहले पायदान पर रहे.

Related Articles

Back to top button