मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान एक विशाल पेड़ की कई टहनियों के अचानक गिर जाने से कई बच्चे घायल हो गए। इस हादसे में एक शिक्षिका के भी घायल होने की सूचना है।
पुलिस के मुताबिक, मीनापुर प्रखंड के मोथहां मल गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रार्थना सभा चल रही थी, जिसमें स्कूल के बच्चे और शिक्षक, शिक्षिका शामिल थी। इसी बीच, स्कूल मैदान में स्थित एक बरगद के पेड़ की टहनी आकर नीचे खड़े बच्चों और शिक्षकों पर गिर गई।
स्कूल शिक्षक के मुताबिक इस हादसे में पांच बच्चे और एक शिक्षिका घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की। सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।