स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक मैच में भारतीय महिला हॉकी को ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार मिली. इस हार के साथ ही रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय टीम का ओलंपिक में पहली बार मेडल जीतने का सपना भी नहीं पूरा हो सका. भारतीय टीम ने ब्रिटेन को कड़ी टक्कर दी जिसके लिए पूरा देश इन बेटियों पर गर्व कर रहा है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग सहित कई क्रिकेटर्स ने टीम के टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन सफर और उनकी बहादुरी की तारीफ की है. सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाते हुए ट्विटर में लिखा, अंत तक लड़ने और अपना बेस्ट देने के लिए टीम इंडिया को शाबाशी. आप भले ही मैच हार गईं, आपने दिलों को जीत लिया.
हम सभी को आप पर गर्व है. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, बेहतरीन एफर्ट लड़कियों. आप सभी जिस भावना से लड़ीं और जो बेहतरीन खेल दिखाया उसके लिए आपको अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए. आप ने देश को दोबारा से हॉकी के लिए पागल होने में अहम किरदार निभाया. वसीम जाफर, वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने भी भारतीय महिला हॉकी टीम के खेल की तारीफ की.