अन्तर्राष्ट्रीय

टी-20 वर्ल्डकप-2024 में रचेंगे कई इतिहास, जानें क्या-क्या पहली बार होगा..

देहरादून ब्यूरो। भले ही अभी टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2024 के आयोजन में करीब 7 महीने का समय शेष है, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों को आगामी टी-20 वर्ल्डकप के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इसका कारण भी बेहद खास है। दरअसल, 2024 में होने वाला टी-20 वर्ल्डकप ऐतिहासिक रहने वाला है, क्योंकि इस वर्ल्डकप में कई ऐसी चीजें होंगी, जो क्रिकेट में इससे पहले कभी देखने को नहीं मिली। इसलिए आगामी वर्ल्डकप दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आइये जानते हैं इस वर्ल्डकप में क्या कुछ खास रहने वाला है ?

अमेरिका में पहली बार होगा क्रिकेट टूर्नामेंट

2024 टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप का आयोजन अमेरिका व वेस्ट इंडीज में होगा। यह अमेरिका में पहली बार आईसीसी के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। अमेरिका में पहली बार क्रिकेट खेलना सभी टीमों के लिए नया अनुभव रहने वाला है। यहां की पिच कैसी होगी, यहां का मौसम एवं पवेलियन माहौल से कोई भी परिचित नहीं होगा। इसलिए अमेरिका में वर्ल्डकप को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलेगा।

वर्ल्डकप में पहली बार खेलेंगी 20 टीमें

यह पहला मौका होगा, जब टी-20 वर्ल्डकप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले पिछले वर्ल्डकप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन 20 टीमों में 12 टीमों को 2022 के वर्ल्डकप से सीधे जगह दी गई है। जबकि, 8 टीमों ने क्वालीफाई करके अपनी जगह हासिल की। 20 टीमों के हिस्सा लेने के कारण मैचों व ग्रुप क्वालीफाई की जंग में कड़े व रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

कई टीमें पहली बार खेलेंगी वर्ल्डकप

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में कई टीमें पहली बार टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में हिस्सा लेंगी। इनमें न्यू गिनी, युगांडा, ओमान व अमेरिका जैसी टीमें शामिल हैं। इन नई टीमों के प्रदर्शन से कोई परिचित नहीं होगा, इसलिए कई टीमें बड़ा उलटफेर भी कर सकती हैं। बता दें कि अफगानिस्तान, आयरलैंड जैसी कई टीमों ने अपने पहले टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर कर सबको चौंका दिया था। आज अफगानिस्तान के कई खिलाड़ियों ने विश्व में शीर्ष स्थान भी बनाया है। टूर्नामेंट जून 2024 में होंगे।

इन 12 टीमों को मिली डायरेक्ट एंट्री

1. वेस्टइंडीज, 2. अमेरिका, 3. ऑस्ट्रेलिया, 4. इंग्लैंड, 5. भारत, 6. नीदरलैंड्स, 7. न्यूजीलैंड, 8. पाकिस्तान, 9. साउथ अफ्रीका, 10. श्रीलंका, 11. अफगानिस्तान, 12. बांग्लादेश

इन 8 टीमों ने किया क्वालिफाई

13. आयरलैंड, 14. स्कॉटलैंड, 15. पापुआ न्यू गिनी, 16. कनाडा, 17. नेपाल, 18. ओमान, 19. नामीबिया, 20. युगांडा

  एक तरफ यह टी-20 वर्ल्डकप कई नई चीजों के कारण चर्चाओं में तो बना रहेगा ही, वहीं यह वर्ल्डकप भारतीय टीम के लिए भी नया अनुभव रहेगा। क्योंकि, इस बार टूर्नामेंट की कप्तानी सूर्यकुमार के करने की उम्मीद है। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े दिग्गज इस बार मैदान में देखने को नहीं मिलेंगे। इस लिहाज से 2024 का वर्ल्डकप दुनिया समेत भारत के क्रिकेटप्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है।  

Related Articles

Back to top button