बांग्लादेश के बेनापोल एक्सप्रेस में लगी आग में कई लोग जीवित जले
नई दिल्ली (विवेक ओझा): बांग्लादेश के एक पैसेंजर ट्रेन बेनापोल एक्सप्रेस (Benapole Express) में आग लग जाने से 5 लोग जिंदा जल गए। यह घटना ऐसे समय घटी है जब बांग्लादेश में चुनाव होने को हैं। लोकल मीडिया के हवाले से बताया गया है कि इस ट्रेन में भारतीय यात्री भी मौजूद थे। बांग्लादेशी रेलवे अधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि यह उपद्रवियों द्वारा आगजनी ( arson) के प्रयास का परिणाम हो सकता है।
बांग्लादेश में अगले साल 7 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हिंसा की खबरें भी लगातार आ रही हैं। पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में ट्रेन में आगजनी की यह छठवी घटना है। बेनापोल एक्सप्रेस में यात्री हादसे का शिकार सैदाबाद (Sayedabad) में हुए। यह ट्रेन बांग्लादेश के पश्चिमी शहर जेसोर ( Jessore) से ढाका जा रही थी। इसके पहले नवंबर दिसंबर में बांग्लादेश में ट्रेन में आग लगाने की घटना सामने आई थी। राजधानी ढाका के एंट्री पॉइंट पर एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन से ढाका जाने वाली इंटरडिस्ट्रिक्ट मोहनगंज एक्सप्रेस खुलने के तुरंत बाद उपद्रवियों ने सुबह ट्रेन के 3 डिब्बों में आग लगा दी थी जिसमें एक महिला और उसके नाबालिग बेटे समेत कम से कम 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये हमले देश की मुख्य विपक्षी ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ द्वारा चुनावों का बहिष्कार करने और चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के खिलाफ औपचारिक विरोध शुरू करने के लिए चल रहे अभियान के तहत बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि वे लोगों को मारकर सरकार को नहीं हटा सकते।