कोरोना में लोगो की हेल्प के लिए इस प्लेयर समेत कई लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना का कहर जारी है. इस वायरस की भयावह स्थिति के बीच कई लोग आगे आकर मदद करने की हर संभव कोशिश कर रहे है.
इस बीच भारत के युवा गोल्फर 19 वर्षीय क्रिशिव केएल टेकचंदानी ने मुश्किल के टाइम में अपने देश की मदद करने के लिये अपना सबकुछ दान देने का फैसला लिया.
इस बीच कई बड़े उद्योगपति मदद के लिये आगे आये कुछ ऐसे भी लोग है जो शायद आर्थिक तौर पर उतने समृद्ध नहीं है लेकिन इस विपदा की घड़ी में मदद के लिये अपना सबकुछ देने को तैयार हैं.
वैसे पिछले वर्ष भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के कई प्लेयर्स ने डोनेशन दिया था. क्रिकेटर्स से लेकर फुटबॉल प्लेयर्स तक ने पीएम राहत फंड में डोनेशन दिया था.
वैसे युवा गोल्फर क्रिशिव ने सात वर्ष की आयु में गोल्फ खेलना शुरू किया था. तब से लेकर अब उन्होंने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई टूर्नामेंटों में भाग लिया और जीत के साथ काफी पैसा भी कमाया.
उन्होंने अब तय किया है कि वो इससे हुई सारी कमाई डोनेट कर देंगे. वह ये रकम चेंबुर में अपने लोकल गोल्फ क्लब को डोनेट कर रहे हैं जो वैक्सीन लगाने का काम कर रहे हैं.
क्रिशिव 18 वर्ष की आयु के बाद से हर वर्ष अपने बर्थडे और विशेष मौकों पर रक्त दान करते हैं. वो हमेशा से इसे अपनी जिम्मेदारी मानते आये हैं.
क्रिशिव का मानना है कि गोल्फ कोर्स में कई लोग काम कर रहे हैं. इनके पास अकसर खाने और दवाई के लिये पैसे नहीं होते. ऐसे लोगों को कोरोना वैक्सीन की काफी अधिक जरूरत होती है.
एक प्लेयर के तौर पर वो इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हैं कि खेल से जुड़े निचले तबके के लोगों की मदद करे. उन्हें उम्मीद है कि उनके कदम से बाकी लोग भी मदद के लिये ए आग आएंगे और इस टाइम देश को इसकी जरूरत हैं.
इस बीच गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी कोरोना की वजह से भारत की स्थिति को देखते हुए 135 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड का ऐलान किया है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला सहित देश के बड़े उद्योगपतियों ने भी मदद के लिये हाथ बढ़ाया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos