स्पोर्ट्स

IPL दोबारा शुरू होने से पहले भारत लौटने लगे दिग्गज विदेशी क्रिकेटर; टीमों में जुड़े कई खिलाड़ी

नई दिल्‍ली : आईपीएल २०२५ के फिर से शुरू होने की तारीख करीब आ रही है। इससे पहले आईपीएल टीमों को बड़ी खुशखबरी मिली है। लीग स्थगित होने के बाद घर लौटे विदेशी खिलाड़ी अब वापस लौटने लगे हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रोमारियो शेफर्ड, लिविंग लिविंगस्टोन केकेआर के आंद्रे रसेल और सुनील नारायण जैसे दिग्गज शामिल हैं। इनके साथ ड्वेन ब्रावो भी आए हैं, जो केकेआर के मेंटर हैं। यह सभी खिलाड़ी एक ही फ्लाइट से लौटे। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद आईपीएल स्थगित कर दिया गया। अब यह 17 मई को फिर से शुरू हो रहा है। इस दिन आरसीबी और केकेआर का मैच है।

बता दें कि रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज का वनडे टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह सिरीज 29 मई से शुरू हो रही है। इसी दिन से आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि रोमारियो शेफर्ड वापस लौटेंगे या आईपीएल पूरा होने तक भारत में ही रुकेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन भी आरसीबी से जुड़ गए हैं। जैकब बेथल पहले ही आरसीबी को ज्वॉइन कर चुके हैं। बेथल वेस्टइंडीज के साथ होने वाली व्हाइट बॉल सिरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। वहीं, लियम लिविंगस्टोन को वनडे और टी-20 दोनों टीमों में जगह नहीं मिली है।

बेथल आरसीबी के अगले दो मैचों, केकेआर और एसआरएच के खिलाफ खेलेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले बेथल घर लौट जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएपल में 25 मई तक के लिए ही अपने खिलाड़ियों को एनओसी दी है। इसी वजह से बेथल को जिम्बॉब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए जगह नहीं दी गई थी। यह मैच 29 मई से शुरू हो रहा है। अगर आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो 11 मैचों में 16 अंकों के साथ आरसीबी टॉप पर है। वह शीर्ष चार में रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की तगड़ी दावेदार है।

Related Articles

Back to top button