स्पोर्ट्स

नीरज, मिताली समेत कई खिलाड़ियों को मिला राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड्स

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को नई दिल्ली में खेल अवॉर्ड्स से सम्मानित हुए खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स का वितरण किया. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा समेत कुल 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी

  • नीरज चोपड़ा
  • रवि दहिया
  • लवलीना बोरगोहेन
  • श्रीजेश पीआर
  • अव्नि लेखरा
  • सुमित अंतिल
  • प्रमोद भगत
  • मनीष नरवाल
  • मिताली राज
  • सुनील छेत्री
  • मनप्रीत सिंह

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2021

  • टीपी ओसिफ
  • सरकार तलवार
  • अशन कुमार
  • डॉ. तपन कुमार
  • राधा कृष्णन नायर
  • संध्या गुरुंग
  • प्रीतम सिवाच
  • जयप्रकाश नौटियाल
  • एस. रमन

अर्जुन पुरस्कार 2021

  • अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स)
  • सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी)
  • शिखर धवन (क्रिकेट)
  • मोनिका (हॉकी)
  • निषाद कुमार
  • प्रवीण कुमार
  • शरद कुमार
  • सुहास एलवाई
  • सिंघराज अधाना
  • भाविना पटेल
  • हरविंदर सिंह
  • दीपक पुनिया

बता दें कि साल 2021 में कुल 35 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड्स दिए गए हैं. इनमें महिला हॉकी टीम, पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं. खेल अवॉर्ड्स में इस बार ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिला है.

Related Articles

Back to top button