मध्य प्रदेश

भोपाल-जबलपुर रूट की कई ट्रेनें 30 अप्रैल तक रद्द

भोपाल: मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Rail News) के लिए काम की खबर है। भोपाल-जबलपुर से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है वही कई ट्रेनों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है।इधर, आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) की पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन 23 अप्रैल को रवाना होगी और 1 मई को वापस लौटेगी।

इसमें भोपाल मंडल से गुजरने वाली अहमदाबाद-वाराणसी समेत 5 ट्रेनों को प्रायोगिक स्टॉप दिए गए है, इसके तहत अगले छह माह तक पिपरई और मियाना स्टेशन पर अलग-अलग ट्रेनों का स्टॉप रहेगा। गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद से वाराणसी ट्रेन 22 सितंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी से अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 21 सितंबर तक भोपाल मंडल के पिपरई गांव स्टेशन, गाड़ी संख्या 11125 रतलाम से ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन 23 सितंबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर से रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन 24 सितंबर तक भोपाल मण्डल के मियाना स्टेशन पर प्रायोगिक स्टाप की अवधि को बढ़ाया गया है।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 21125 रतलाम से भिण्ड एक्सप्रेस ट्रेन 23 सितंबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 21126 भिण्ड से रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन 24 सितंबर तक भोपाल मण्डल के मियाना स्टेशन, गाड़ी संख्या 19307 इंदौर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 3 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़ से इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 4 अक्टूबर तक भोपाल मण्डल के बदरवास स्टेशन और गाड़ी संख्या 11125 रतलाम से ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन को 24 सितंबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर से रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन को 25 सितंबर तक भोपाल मण्डल के बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक स्टाप की अवधि को बढ़ाया गया है।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

आज 8 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर शाम 6:25 बजे पहुंचकर, कटनी स्टेशन से दोपहर 6:30 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस को आज 8 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी।
आज  8 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल से चलेगी।
शनिवार 9 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर से चलेगी।

ये ट्रेनें 30 अप्रैल तक रद्द

ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक व ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस चार से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस रीवांचल एक्सप्रेस को  11 अप्रैल तक की अवधि में परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलाई जाएगी।
ट्रेन 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
ट्रेन 11601/11602 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन  10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
नागपुर-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अप्रैल से 1 मई तक रद रहेगी।डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 1 मई तक रद्द रहेगी।
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

23 अप्रैल को पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन

आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) की पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन 23 अप्रैल को रवाना होगी और 1 मई को वापस लौटेगी।
इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।थर्ड एसी के यात्रियों के लिए प्रति यात्री पैकेज 23 हजार 830 रुपये और स्लीपर क्लास में प्रति यात्री 16 हजार 700 रुपए देने होंगे।
इस पैकेज में ट्रेन के किराए के साथ भोजन, बसों से स्थानीय भ्रमण और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था शामिल है।
थर्ड एसी और स्लीपर क्लास वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, जसीडीह में बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, कोलकाता स्थित काली मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर के दर्शन कराएगी।

स्वदेश दर्शन ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध होगी।

Related Articles

Back to top button