गुरुनानक जयंती पर बाजार बंद, कमोडिटी मार्केट में भी कारोबार नहीं
नई दिल्ली: महीने के आखिरी और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद है। इसकी वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी कारोबार नहीं होगा।
शेयर बाजार के अलावा मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेगा। वहीं, फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स में भी ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं होगी। लेकिन एक दिसम्बर, 2020 से शेयर बाजार फिर सामान्य तरीके से खुलेगा।
यह भी पढ़े: कार्तिम पूर्णिमा पर पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े, जानिए अपने शहर का भाव – Dastak Times
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को हल्की कमजोरी रही थी। सेंसेक्स 110 अंक यानी 0.25 फीसदी कमजोर होकर 44,149.72 के स्तर पर निफ्टी भी 18 अंक यानी 0.14 फीसदी कमजोर होकर 12,969 के स्तर पर बंद हुआ था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।