मुम्बई : बीते सप्ताह तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त के बाद आने वाले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक संकेतों से तय होगी। गत सप्ताह विदेशों में शेयर बाजारों में तेजी रहने से घरेलू स्तर पर बीएसई का सेंसेक्स 1308.39 प्रतिशत यानी 3.50 प्रतिशत चढ़कर 38697. 05 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3.32 प्रतिशत अर्थात 366.70 अंक की बढ़त के साथ 11416.95 अंक पर पहुंच गया। आने वाले सप्ताह में भी निवेशकों की नजर विदेशी बाजारों पर टिकी रहेगी।
मीरजापुर में दारोगा जी का ऑडियो वायरल, बोला बहन से 10 हजार भेज दो जीडी से नाम काट दूंगा
बीते सप्ताह दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवकाश के कारण शेयर बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ। इस दौरान निवेशकों ने छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर पैसा लगाया। समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई का मिडकैप 476.57 अंक अर्थात 3.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14813.25 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप में 474.86 अंक यानी 3.28 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई और यह अंतिम कारोबारी दिवस पर गुरुवार को 14970.44 अंक पर बंद हुआ।