आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के लिये चिंतित है मार्नस लाबुशेन
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में जारी आईपीएल के आयोजन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने को भाग्यशाली मानते है.
26 वर्षीय लाबुशेन को फरवरी में आईपीएल नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने नहीं खरीदा था और उन्होंने आईपीएल में हिस्सा ले रहे अपने देश के प्लेयर्स को लेकर चिंता व्यक्त की.
लाबुशेन ने ‘पीए मीडिया से बोला कि मैं आईपीएल में नहीं खेलने को अप्रत्यक्ष कृपा मानता हूं. मैं आईपीएल में खेलना पसंद करूंगा. ये बेहतरीन लीग है लेकिन हमेशा सिक्के के दो पहलू होते हैं.
मैं इस लीग में खेलता तो देश से बाहर होता और (शैफील्ड) शील्ड जीतना ऐसी चीज है जो हमेशा संभव नहीं होता है. काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन से जुड़ने वाले लाबुशेन ने बोला कि दूसरा अभी आप भारत के हालत को देखिये.
यहाँ कोरोना की स्थिति ख़राब हो गयी है और हर दिन तीन लाख से ज्यादा मामले निकल रहे है. आक्सीजन की आपूर्ति में कमी और कुछ अन्य महत्वपूर्ण दवाईयों के नहीं मिलने से हालत और ख़राब हो गए है.
वही आस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत में कोरोना के हालातों के मद्देनजर भारत से 15 मई तक सभी यात्री उड़ानों को निलंबित किया है. इस बीच आईपीएल फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा. लाबुशेन ने बोला कि आस्ट्रेलिया के ज्यादातर प्लेयर आईपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में स्वदेश लौटने को लेकर चिंतित हैं.
उन्होंने बोला कि, मैंने ऐसे बहुत से लोगों से बात की जो आस्ट्रेलिया वापसी को लेकर ज्यादा चिंतित हैं. उम्मीद है कि वे सुरक्षित रहेंगे और सकुशल आस्ट्रेलिया लौटेंगे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos