रायपुर : विश्व रिकार्ड से दो बार सम्मानित हो चुकी राजधानी की बहुचर्चित सामाजिक संस्था रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के द्वारा 5 मार्च को विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/पुरुषों का परिचय सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही दो जोड़ों का विवाह संपन्न हो चुका है और यह दोनों जोड़े भी इस परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। दोनों जोड़ें अंधत्व की बीमारी से ग्रसित हैं। इस सम्मेलन में 85 वर्ष का एक बुजुर्ग भी अपनी दास्तां सुनाएगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत, महासचिव डॉ. मनोज ठाकुर, प्रमुख सलाहकार लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रवक्ता चेतन चंदेल व उपाध्यक्ष राधा राजपाल ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि विभिन्न कारणों से विवाह का पवित्र बंधन जीवन भर साथ नहीं चल पाता और स्त्री-पुरुष की अधूरी जिन्दगी में अंधेरा छा जाता है, इन्हीं कठिनाईयों से निजात दिलाने के लिये एक बार पुन: जीवन में खुशियों की बहार लाने परिचय सम्मेलन का आयोजन 5 मार्च को सुबह 10 बजे से सत्संग भवन महामाया मंदिर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें अविवाहित युवक-युवतियों व दिव्यांगजनों को भी परिचय के लिये स्थान दिया जायेगा। पहली बार ऐसा हुआ है कि पंजीयन से पहले ही दो जोड़ों का विवाह संपन्न भी हो है और यह दोनों जोड़े बचपन से अंधत्व से पीड़ित हैं और वर्तमान में अपने दाम्पत्य जीवन को खुशी-खुशी जी रहे है, ये दोनों जोड़े भी इस परिचय सम्मेलन में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि अभी तक छत्तीसगढ़ के साथ ही वर्धा, नागपुर, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तरप्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए अग्रिम पंजीयन करा चुके है। 5 मार्च को भी पंजीयन सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा जिसके लिए दो रंगीन फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। बिना पंजीयन के किसी भी प्रतिभागी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।