राज्यराष्ट्रीय

पुराने गाँव के नाम से होती थी शादी ब्याह मैं दिक्कत, बदल कर रामनगर किया गया

नई दिल्ली। उतर प्रदेश से शहरों का नाम बदलने का सिलसिला शुरू हुआ था जो अब राजस्थान के गांव तक भी जा पहुंचा है. राजस्थान के राजाखेड़ा ग्राम पंचायत ढोडिकापुरा के नकटापुरा का नाम बदला जाएगा. अब नकटापुरा को रामनगर के नाम से पहचाना जाएगा. बताया जा रहा है कि यहां के लोगों के लिए नकटापुरा नाम शर्मिंदगी का कारण बना हुआ था. इतना ही नहीं इस नाम की वजह से यहां शादी-ब्याह करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. यहीं कारण है कि ग्रामीण लगातार गांव का नाम बदलने की गुहार लगा रहे थे. शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों को ये सौगात मिली है.।

गौरतलब है कि यहां के लोगों ने ढोडिकापुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में गांव का नाम बदलने की मांग रखी थी, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया. ग्रामीणों के मुताबिक, नकटापुरा नाम होने से यहां के बच्चों की शादियों तक में परेशानी होती थी.

Related Articles

Back to top button