राज्य

शादीशुदा भाई को हुआ मौसेरी बहन से प्यार, दोनों घर से भागे और फिर जो हुआ…

नई दिल्ली। नागौर के पांचौड़ी में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को अपनी मौसेरी बहन के साथ प्यार हो गया जिसके बाद वह उसे घर से भगाकर ले गया। बाद में दोनों ने अपने ही घर के पास आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने युवक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।

घर से भागने का बनाया प्लान

पुलिस के ने बताया कि शादीशुदा महेन्द्र गत 25 मार्च को अपनी मौसी के घर गया था। जिसके बाद वहां से वह घरवालों को बिना बताए मौसेरी बहन को लेकर कहीं चला गया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मौसा के साथ मिलकर दोनों की तलाश की लेकिन वह दोनों कहीं नहीं मिले।

पेड़ से लटके हुए मिले दोनों के शव

बुधवार सुबह जानकारी मिली कि दोनों के शव घर के पास ही पेड़ पर लटक रहे हैं। वहीं सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी और हैड कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होने पर पुलिस ने नागौर से एफएसएल टीम को बुलाया। जिसके बाद परिजनों की उपस्थिति में दोनों के शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले किए गए।

एक साल पहले हुई थी युवक की शादी

परिजनों के मुताबिक महेंद्र की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी दो-तीन दिन पहले अपने मायके गई थी। जानकारी में यह भी सामने आया कि युवती भी शादीशुदा थी। युवक का ससुराल युवती के गांव के करीब ही है।

Related Articles

Back to top button