विवाहिता को पीटकर ससुरालीजनों ने निकाला घर से, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
मोहम्मद पुर खाला- बाराबंकी (भावना शुक्ला): दहेज लोभी पति व ससुरालीजनो ने इस लाक डाउन के भीषण संकट में विवाहिता को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल करके घर से निकाला। पीड़िता ने पिता के साथ थाने पहुंच कर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम दुल्हदेपुर से संबंधित है। यहां के निवासी विश्वनाथ यादश का आरोप है कि दो साल पहले उसने अपनी पुत्री पूनम यादव की शादी जनपद के कोतवाली देवा क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी राम कुवारें के पुत्र मुलायम सिंह यादव के साथ हिन्दू रीति रिवाज से की थी और शादी में सुपर मोटरसाइकिल समेत यथाशक्ति दान दहेज भी दिया था और पुत्री की बिदाई शादी में ही हो गयी थी।
पूनम यादव का आरोप है कि शादी में बिदा होकर वह ससुराल पहुंची तो दस पांच दिन सब कुछ ठीक ठाक चला लेकिन फिर उसके पति मुलायम सिंह यादव ससुर राम कुंवारे सास प्रेमा देवी जेठ प्रवेश तथा जेठानी सरोज ने मिलकर उससे कहा तुम्हारे मां बाप ने मेरी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं दिया है अपने माता-पिता से बुलेट मोटरसाइकिल तथा पचास हजार रुपये नकद लाओ तभी घर में रहने देंगे वरना जीना मुश्किल हो जाएगा।
पीड़िता पूनम यादव का आरोप है कि उसने अपने पति व ससुरालीजनो को बताया कि मेरे मां बाप बहुत गरीब हैं जितनी हैसियत थी उससे अधिक दान दहेज और सुपर मोटरसाइकिल शादी में ही दे चुके हैं और अब कुछ नहीं दे पाएंगे लेकिन उसके पति व ससुरालीजनो के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ तब पीड़िता ने मजबूर होकर अपने माता-पिता से बुलेट मोटरसाइकिल तथा पचास हजार रुपये नकद मांगे जाने तथा मारने पीटने तथा प्रताड़ित करने की बात बताई लब उसके माता-पिता ने कुछ रिशतेदारों के साथ मिलकर उसके पति व ससुरालीजनो को समझाया बुझाया तब उसके पति मुलायम सिंह यादव तथा ससुरालीजनो ने कुछ दिन नहीं बोले लेकिन थोड़े दिन बाद ही उसके पति तथा सास ससुर और जेठ जेठानी ने बुलेट मोटरसाइकिल तथाइ 50 हजार रुपये की मांग करते हुए उसे मारना पीटना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ।पीड़िता का आरोप है कि उसके पति व ससुरालीजन उसे मारते पीटते और शारीरिक यातनाएं देते तथा कई कई दिनों तक भूखा रखते।
पीड़िता का आरोप है कि वह रो—रो कर दिन गुजराती रही और दिनांक 11 मई को उसके पति सास ससुर और जेठ जेठानी ने उसे बुलेट मोटरसाइकिल तथा पचास हजार रुपये नकद लाओ की बात कहकर मारा पीटा तथा गालियाँ व जान से मारने की धमकी दी तथा लाठी डंडो से जमकर पीटा।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह गंभीर रूप से घायल हो गयी तब उसके पति व ससुरालीजनो ने उसे रात भर भूखा रखा और 12 मई की सुबह उसके पति मुलायम सिंह यादव ने उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसके पैतृक गांव दुल्हदेपुर के किनारे छोड़ गये। गंभीर रूप से घायल पीड़िता रोती बिलखती पिता के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी।
पिता के साथ टिकैतनगर कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की मांग की है। लाक डाउन में पति व ससुरालीजनो द्वारा महिला को गंभीर रूप से घायल कर घर से खदेडना गांव में चर्चा का विषय बन गया है।