पंजाब

ससुराल परिवार की प्रताड़ना से विवाहिता की मौत, पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

सिधवां बेट: ससुराल परिवार की प्रताड़ना के कारण एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के पिता के बयान के आधार पर लड़की के पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में थाना मुखी इंस्पैक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में मृतका के पिता शिदरपाल सिंह निवासी गोरसियां ​​खान मोहम्मद ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी राजपाल कौर की शादी मनिंदर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी गांव बागहीयां खुर्द के साथ 3 साल पहले पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी। कुछ समय बाद उसके ससुराल वाले मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

12 सितंबर को मेरे दामाद मनिंदर सिंह ने मुझे फोन किया और मुझे अपमानित कर गाली-गलौज करने लगा। ये बातें सुनकर मेरी बेटी रोने लगी और बहुत भावुक हो गई। अगले दिन, मेरी बेटी नहाने के लिए बाथरूम में गई और थोड़ी देर बाद उसने अपनी मां को कहा कि मुझसे चला नहीं जा रहा। जिस पर उन्हें डी.एम.सी. लुधियाना के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरे दामाद मनिंदर सिंह और ससुर दीवान सिंह द्वारा दहेज मांगने और फोन पर परेशान करने के कारण मेरी बेटी की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button