22 फरवरी को बदल रही है मंगल की राशि, जानें क्या होगा इसका असर
22 फरवरी सोमवार को मंगल ग्रह प्रात: 5 बजकर 02 मिनट पर राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस दिन मंगल स्वयं की राशि मेष से वृषभ राशि में आ जाएंगे।
कुंडली में या गोचर में जब मंगल असुर प्रकृति वाले राहु केतु के साथ स्थित होता है ।तो एक विशेष प्रकार का योग अंगारक निर्मित होता है। मंगल को क्रोध, वाद विवाद ,लड़ाई झगड़ा हथियार, दुर्घटना, शत्रु ,षड्यंत्र नकारात्मक उर्जा मंगल राहु के योग को अधिक नकारात्मक और दुष्परिणाम देने वाला योग माना जाता है। मंगल राहु की युति प्राकृतिक और सामाजिक उठापटक की स्थिति बनाता है।
यदि जन्म कुंडली में मंगल और राहु एक साथ हो तो सर्वप्रथम कुंडली में जिस भी भाव में यह योग बन रहा हो उस भाव को नियंत्रित होने वाले संघर्ष की स्थिति बनी होती है ।
गुण-अवगुण
- कुंडली में 12 भाव में अंगारक दोष होने पर जीवन में हर भाव के हिसाब से नुकसान होते रहते हैं जीवन संघर्ष भरा होता है।
- सरकार तथा जनता के कुछ ग्रुपों में टकराव हो सकता है
- व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों में गुस्सा बढ़ेगा,
- व्यापारी भी शांत ही रहे नई इन्वेस्टमेंट ना करें बस 2 लोगों को राहत है। एक तो जिनका
- मंगल बहुत अच्छा है और वह जमीन जायदाद के कार्य में लगे है
- मजबूत मंगल वाले बस उसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, बस उन्हीं को लाभ होगा।
- धरती से जुड़े हुए लोगों को ऊर्जा मिलेगी बाकी लगभग सभी के लिए समय अच्छा नहीं है।
- दूसरा जिन व्यापारी लोगों को मेरे यहां से व्यापार और लेखनू यंत्र बनाकर दे रखे हैं वह बस अपने व्यापार केंद्र पर बैठकर व्यापार करें।
- अगर वह नई इन्वेस्टमेंट नहीं करते तो सुरक्षित रहेंगे।
उपाय
हनुमान जी की पूजा करें।
मंगल ग्रह कब करेंगे राशि परिवर्तन
22 फरवरी सोमवार को मंगल ग्रह प्रात: 5 बजकर 02 मिनट पर राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस दिन मंगल स्वयं की राशि मेष से वृषभ राशि में आ जाएंगे। जहां पर 14 अप्रैल 2021 तक विराजमान रहेंगे।
इन राशियों को देना होगा विशेष ध्यान
मंगल के राशि परिवर्तन और राहु के साथ बनने वाले अंगारक योग के दौरान मेष, वृषभ, वृश्चिक राशि के साथ साथ मकर राशि के जातकों को भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान क्रोध पर काबू रखें। विवाद की स्थिति से दूर रहने की कोशिश करें।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:—
यह भी पढ़े:— प्राथमिक शिक्षा से लेकर प्रशासनिक कार्यों तक हर क्षेत्र में मातृभाषा के प्रयोग करें – Dastak Times
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos