लखनऊस्पोर्ट्स

मार्टिन कप : आर्मी पब्लिक स्कूल की दोनों टीम फाइनल में

लखनऊ। आर्मी पब्लिक स्कूल एसपी मार्ग और एलबीएस मार्ग की टीम ने लामार्टिनियर कॉलेज के पोलो ग्राउण्ड पर आयोजित पांचवी मार्टिन कप फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथे फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। पहले सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल एसपी मार्ग ने मैथेडिस्ट स्कूल कानपुर को 4-1 से और और दूसरे सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल एलबीएस मार्ग ने सीएमएस अलीगंज को एकतरफा 3-0 से हराया।
आर्मी पब्लिक स्कूल एसपी मार्ग ने पहले सेमीफाइनल में रोहन की हैट्रिक से मैथेडिस्ट स्कूल, कानपुर को 4-1 गोलों से हराया। आर्मी पब्लिक स्कूल एसपी मार्ग ने शुरू से ही तेज खेल दिखाया और रोहन (12वां, 34वां, 46वां मिनट) की हैट-ट्रिक से 3-0 की बढ़त बना ली। वहीं 49वें मिनट में राम के गोल से मैथेडिस्ट स्कूल ने स्कोर 1-3 किया। मैच का अंतिम गोल आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरन ने 55वें मिनट में किया। दूसरे सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल, एलबीएस मार्ग ने सीएमएस अलीगंज को एकतरफा 3-0 गोल से हराया। यो गोल अभय ने 10वें, आशीष पाल ने 35वें और विकास कार्की ने 43वें मिनट में किए। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सोमवार को होगा।

Related Articles

Back to top button