स्पोर्ट्स
मार्टिन कप : क्षितिज की हैट-ट्रिक से जीता आरआर अकादमी


सीएमएस अलीगंज और एलएमसी ए जीते
इसके बाद अनुभव द्वारा 35वें और 40वें मिनट में हुए गोल से सीएमएस अलीगंज ने 4-0 से बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही। वहीं आरआर अकादमी ने क्षितिज की हैट-ट्रिक से एलएमसी सी को 3-0 से हराया। दोनों ही टीमो ने तेज शुरूआत की लेकिन बाद में आरआर अकादमी मैच पर हावी हो गई। क्षितिज ने 15वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद क्षितिज ने 21वें मिनट में सेंटर से मिले पास को कंट्रोल करते हुए गोल दागा। इसके बाद क्षितिज ने 24वें मिनट में अपना तीसरा गोल दागते हुए हैट-ट्रिक जड़ते हुए टीम की झोली में जीत डाल दी।
तीसरे मैच में एलमएसी ए) ने स्टेला मेरी को 4-0 से हराया। विजेता एलएमसी ए की ओर से सौरभ ने 10वें और 37वें मिनट में गोल किए। इसके बादउ सादिक ने 23वें और अब्दुल रहमान ने 31वें मिनट में गोल किए।
तीसरे मैच में एलमएसी ए) ने स्टेला मेरी को 4-0 से हराया। विजेता एलएमसी ए की ओर से सौरभ ने 10वें और 37वें मिनट में गोल किए। इसके बादउ सादिक ने 23वें और अब्दुल रहमान ने 31वें मिनट में गोल किए।