

एलएमसी व एचएएल के बीच मैच में पहला गोल एलएलमसी से अजय से 12वें मिनट में किया। वहीं अली ने 18वें, अनिकेत ने 33वें और हमजा ने 35वें मिनट में गोल किया।
व्हीं एपीएस अकादमी एलबीएस मार्ग ने रौनक (22वें व 33वें मिनट) में किए गोल से सीएमएस एलडीए को 2-0 से हराया। एपीएस एसपी मार्ग ने माडर्न अकादमी को 2-0 से हराया। एपीएस एसपी मार्ग से रोहन ने 18वें व 32वें मिनट में गोल किए। वहीं मान्टफोर्ट और सेंट जोसेफ के मध्य खेला गया मैच गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ।
एक अन्य मैच में मेथॉडिस्ट् हाई स्कूल कानपुर ने डीपीएस शहीद पथ को 2-0 से हराया। टीम से डेन्जिल ने 18वें और लीजल ने 44वें मिनट में गोल किया।
व्हीं एपीएस अकादमी एलबीएस मार्ग ने रौनक (22वें व 33वें मिनट) में किए गोल से सीएमएस एलडीए को 2-0 से हराया। एपीएस एसपी मार्ग ने माडर्न अकादमी को 2-0 से हराया। एपीएस एसपी मार्ग से रोहन ने 18वें व 32वें मिनट में गोल किए। वहीं मान्टफोर्ट और सेंट जोसेफ के मध्य खेला गया मैच गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ।
एक अन्य मैच में मेथॉडिस्ट् हाई स्कूल कानपुर ने डीपीएस शहीद पथ को 2-0 से हराया। टीम से डेन्जिल ने 18वें और लीजल ने 44वें मिनट में गोल किया।