बिहारराज्य

तिरंगा में लिपटा शहीद सुमन यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव सहौरा

भागलपुर : भागलपुर जिले के नवगछिया के सहौरा गांव के वीर सपूत, आर्मी जवान शहीद सुमन यादव का पार्थिव शरीर तिरंगा से लिपटा हुआ उनके पैतृक गांव सहौरा पहुंचा। शहीद सुमन यादव की शहादत की खबर सुनकर पूरा गांव गमगीन हो गया और उनकी एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने के बाद हर कोई उनकी शहादत से स्तब्ध और दुखी था। शहीद के सम्मान में ‘भारत माता की जय’, ‘वीर सपूत अमर रहें’ जैसे नारे गूंजते रहे। ग्रामीण और क्षेत्रवासी शहीद सुमन की शहादत पर गर्व महसूस कर रहे थे शहीद के पार्थिव शरीर को पूरे गांव में भ्रमण के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके परिवार वाले और गांववाले नम आंखों से शहीद को अंतिम सलाम कर रहे थे। शहीद सुमन यादव की शहादत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है, और उनकी वीरता की कहानियां लोगों के दिलों में अमर रहेंगी।

Related Articles

Back to top button