मारुति सुजुकी को दूसरी तिमाही में 2,112.5 करोड़ रुपये का मुनाफा
नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Largest private car manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) (Maruti Suzuki India Limited (MSI)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ (मुनाफा) (Integrated Net Profit) चार गुना से ज्यादा बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये (More than four times increase to Rs 2,112.5 crore) पर पहुंच गया है।
एमएसआई ने शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार गुना से ज्यादा बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 486.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 29,942.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय 20,550.9 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने बयान में कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 5,17,395 वाहनों की बिक्री की है, जो किसी भी तिमाही की तुलना में सबसे ज्यादा बिक्री है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 4,54,200 इकाई रही। एमएसआई ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की किल्लत होने से करीब 35 हजार वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान भी उपकरणों की भारी किल्लत होने से कंपनी की बिक्री 3,79,541 इकाई रही थी।