व्यापार

मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर में सालाना बिक्री 4 फीसदी से अधिक घटी

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को दिसंबर 2021 की बिक्री में सालाना आधार पर 4.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की। दिसंबर 2021 में निर्यात सहित कुल बिक्री पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान बेची गई 160,226 इकाइयों से घटकर 153,149 इकाई रह गई।

इसके अलावा, अन्य ओईएम की बिक्री सहित घरेलू बिक्री दिसंबर 2020 के दौरान बेची गई 150,288 इकाइयों से घटकर 130,869 इकाई रह गई।

हालांकि, ऑटोमेकर का निर्यात दिसंबर 2021 में बढ़कर 22,280 यूनिट हो गया, जो 2020 की इसी अवधि के दौरान 9,938 इकाई को शिप किया गया था।

कंपनी ने कहा, “महीने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जो की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली असर पड़ा।”

“इस कमी ने मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों के उत्पादन को प्रभावित किया।”

Related Articles

Back to top button