अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति के उत्तरी आयरलैंड दौरे से पहले भड़की हिंसा, नकाबपोश ने पुलिस वाहनों पर किया हमला

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की उत्तरी आयरलैंड के यात्रा से एक दिन पहले, लंदनडेरी में हिंसा भड़क उठी। दरअसल, कुछ नकाबपोश लोगों ने पुलिस की वाहन पर पेट्रोल बमों और अन्य वस्तुओं से हमला किया। यह हिंसा गुड फ्राइडे शांति समझौते का विरोध करने वाली परेड के दौरान हुआ।

लंदनडेरी में हुए हिंसा में चार आयरिश युवाओं को पुलिस वाहन पर पेट्रोल फेंकने के दौरान पकड़ लिया गया। जब तक युवक को पुलिस ने पकड़ा, तब तक वाहन के एक तरफ आग लग चुकी थी। इस आग की वजह से भीड़ तितर-बितर हो गई। पुलिस के जानकारी के अनुसार कोई भी घायल नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बाइडन मंगलवार को उत्तरी आयरलैंड पहुंचेंगे। उनकी यह चार दिवसीय यात्रा गुड फ्राइडे समझौते की 25वीं वर्षगांठ के साथ होगी। व्हाइट हाउस ने पिछले हफ्ते ही इस बात की पुष्टि की थी।

डेरी शहर और स्ट्राबेन क्षेत्र के मुख्य अधीक्षक कमांडर निगेल गोडार्ड ने बताया कि जो भी हुआ और जो भी नजारें यहां देखने को मिला वह वाकई में बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा- हमारे अफसरों के ऊपर होने वाला यह एक मूर्खता और लापरवाही वाला हमला था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सबूत और फुटेज मिल चुका है, जिसकी आतंकवाद अधिनियम 2000 के तहत संभावित अपराधों की जांच के हिस्से के रूप में समीक्षा की जाएगी

बाइडन मंगलवार को बेलफास्ट पहुंचेंगे और अगले तीन दिनों के लिए आयरलैंड जाने से पहले बुधवार को बेलफास्ट विश्वविद्यालय में भाषण देंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब उत्तरी आयरलैंड में तीन दशकों के सांप्रदायिक रक्तपात को समाप्त करने वाले गुड फ्राइडे समझौते पर हस्ताक्षर के 25 साल पूरे हो गए हैं।व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडन काफी समय’ के लिए आयरलैंड द्वीप का दौरा करने को लेकर ‘बहुत उत्साहित’ हैं। उनके उत्तरी आयरलैंड पहुंचने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने स्थानीय राजनेताओं से मिलने के साथ राष्ट्रपति बिडेन का स्वागत करेंगे।

Related Articles

Back to top button