छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्याकांड , युवक ने परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा , फिर लगा ली फांसी..
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवक ने परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काट दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी, मां – बहन, भाई – भाभी और दो भतीजियों और भतीजे को मार डाला तत्काल लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना तामिया तहसील थाना माहुलझिर के कछार गांव की है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि युवक की शादी 21 मई को ही हुई थी और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना की सूचना पुलिस को तड़के 3 बजे मिली।
आपको बता दें कि कछार आदिवासी बाहुल्य गांव है। परिवार के सभी लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी अपने ताऊ के घर पहुंचा था और यहां पर उसने 10 साल के बच्चे पर हमला किया। आरोपी का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।