अन्तर्राष्ट्रीय

पेशावर की जामा मस्जिद में भीषण बम ब्लास्ट, 30 लोगों की जगह पर मौत 50 से अधिक लोग घायल, शहर में अफरातफरी

नई दिल्ली: पाकिस्तान की एक मस्जिद में भीषण धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि, ब्लास्ट पाकिस्तान के पेशावर के पश्चिमोत्तर में एक मस्जिद में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि, इस धमाके में अब तक 30 लोगों की मौत हुई। जियो न्यूज ने स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया है कि, पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर ब्लास्ट हुआ।

घटना में करीब 56 लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके के बाद मौके पर पुलिस और बचावकर्मी पहुंच गए हैं। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है। एक बचाव अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि 10 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि, जोरदार धमाका जुमे की नमाज के दौरान हुआ। पेशावर के एसएसपी ऑपरेशन हारून अल-रशीद ने जियो न्यूज को बताया कि जाहिर तौर पर यह एक आत्मघाती हमला था।

Related Articles

Back to top button