राज्य

इंदौर में दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore Fire) में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है। बताना चाहते हैं कि इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक दो मंजिल वाली बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस आग में 7 लोगों की मौत हुई है। जबकि 11 अन्य घायल हो गए।

ज्ञात हो कि समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में एक दो मंजिला मकान में आग लगने का मामला सामने आया। एक अधिकारी ने बताया कि इधर 15-16 लोग फंसे होने की आशंका है। अभी तक कुल 5 शवों को निकाला गया है। आग मीटर से लगने की आशंका जताई जा रही है।

विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से पांच लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।

ANI से बात करते हुए इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि दो मंजिला इमारत में आग लगने से सात लोगों की मृत्यु हुई है। इस आग में कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button