राज्य

राजस्थान के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, सामान हुआ जलकर खाक

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा क्षेत्र में एक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी के गोदाम में आग लगने से हाहाकार मच गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. बताया गया है कि ये आग जापानी कंपनी डाईकन के गोदाम में लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी भी केस की कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. नीमराणा, बहरोड़, सोतानाला और कोटपूतली से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की जा चुकी है.

जहां इस बात का पता चला है कि गोदाम में लगी इतनी भीषण थी कि इसकी लपटों को कई किलोमीटर दूर तक देखने को मिल रही है. ख़बरों का कहना है कि एसी बनाने वाली डाईकन कंपनी के गोदाम में लगी आग इतनी भीषण है कि पूरा का पूरा गोदाम धूं-धूं कर ख़ाक हो गया.

स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका है और केस की जानकारी ली जा रही है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस कारण से लगी. बता दें कि तकरीबन आठ साल पहले भी इस कंपनी के गोदाम में आग लग लग चुकी थी. जिसके कारण से करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ था.

Related Articles

Back to top button