Firozabad : टेंट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
फिरोजाबाद : थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह एक टेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना उत्तर क्षेत्र के बोधाश्रम रोड स्थित गणेश टेंट हाउस की दुकान में मंगलवार की सुबह लोगों ने आग की लपटें उठती देखी तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड व थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, सूचना पर भाजपा के नगर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग से लाखों के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।