अन्तर्राष्ट्रीय

केन्या में वाहन में भीषण धमाका, कम से कम 10 लोगों की मौत

नैरोबी: उत्तर पूर्वी केन्या (Kenya) में सोमवार सुबह एक राजमार्ग पर एक वाहन (Vehicle) में विस्फोट (Explosion) होने से कम से कम 10 लोगों की मौत (Death) हो गयी। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय कमांडर जॉर्ज सेडा ने बताया कि मंडेरा शहर के बाहर विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि वाहन एक विस्फोटक उपकरण पर से गुजरा था। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वाहन में कितने लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस को संदेह है कि क्षेत्र में सक्रिय अल-शबाब के चरमपंथियों ने पड़ोसी सोमालिया की सीमा पार करके विस्फोटक उपकरण रखा।

सीमावर्ती क्षेत्र में ऐसे हमलों के लिए अक्सर चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है। वे सुरक्षाबलों और नागरिकों दोनों को निशाना बनाते हैं। सोमवार को हुए विस्फोट पर पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलावर सीमा की ओर भाग गए।

Related Articles

Back to top button