स्पोर्ट्स

मास्टर ब्लास्टर सचिन अब कोरोना के इलाज के लिए डोनेट करेंगे प्लाज्मा

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कोरोना की चपेट में आने के बाद हॉस्पिटल में कुछ दिन रहकर कोरोना से जंग जीत ली है. इसके बाद सचिन ने बोला है कि वो जल्द ही अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे. ताकि कोरोना से जूझ रहे भारत को कुछ हेल्प मिले.

सचिन ने अपने बर्थडे पर अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो के माध्यम से ये बात बोली और साथ ही देशवासियों को संदेश दिया कि अगर संभव हो तो वो भी बीमारी से उबरने के बाद प्लाज्मा डोनेट करें. सचिन ने साथ ही बर्थडे की शुभकामनाओं के लिये सबको धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़े : बर्थडे विशेष : सचिन के इस कारनामे के आगे पाक गेंदबाज भी हुए थे पस्त

सचिन ने ट्विटर पर साझा किये गये वीडियो में बोला कि, मैं एक संदेश देना चाहूंगा, जिसे डॉक्टरों ने मुझे देने के लिये बोला है. मैंने पिछले वर्ष एक प्लाज्मा दान केंद्र का उद्घाटन किया था और उनका संदेश था,

यदि सही टाइम पर प्लाज्मा दिया जाता है तो रोगी जल्द ठीक हो सकता है. मैं निजी तौर पर जब योग्य हो जाउंगा, तब प्लाज्मा डोनेट करूंगा और मैंने अपने डॉक्टरों से बात की है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. फिर 2 अप्रैल को सचिन हॉस्पिटल में एडमिट हो गये थे. मुंबई के हॉस्पिटल में एक सप्ताह तक डॉक्टरों की देखरेख में अपना इलाज कराने के बाद उन्हें 8 अप्रैल को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी. फिर लगातार सचिन अपने घर में आराम कर रहे हैं और बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो रहे है.

सचिन ने वीडियो में कोरोना से ठीक हो रहे गों से भी अपील करते हुए बोला कि अगर वो इसमें सक्षम हैं, तो उन्हें भी इस काम के लिये आगे आना चाहिए.

सचिन ने बोला कि, आप जो भी कोरोना से उबर गए हैं, अपने डॉक्टर से विचार विमर्श करके और जब आप योग्य बन जाएंगे कृपया प्लाज्मा डोनेट करें.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button