अपराधआगराउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

बस हाईजैक: मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बस हाईजैक

आगरा (एजेंसी): आगरा में बुधवार को बस हाईजैक के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गुरूवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की पहचान प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस की और प्रदीप गुप्ता की मुठभेड़ भी हुई जिसमें प्रदीप गुप्ता के पैर में गोली लगी है।

जानकारी के अनुसार आगरा से बस को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच गुरुवार तड़के हुई मुठभेड़ में मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता के पैर में गोली लग गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। चिकित्सकों की मानें तो मास्टरमाइंड प्रदीप की जान बच गई है, लेकिन पैर काटना पड़ सकता है। पुलिस के मुताबिक थाना फतेहाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता है, उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था। पुलिस ने घायल प्रदीप गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी है। साथ ही बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।  एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र में बदमाश के साथ घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ हुई है, जिसमें बदमाश प्रदीप गुप्ता के पैर में गोली लगी है। क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि गौरतलब है कि आगरा में बुधवार के दिन थाना मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास पर बदमाशों ने 34 सवारियों से भरी एक बस को हाईजैक कर लिया था। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा गया था। जिसके बाद से ही यूपी पुलिस बस और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। शुरुआत में बस ड्राइवर और कंडेक्टर से पूछताछ में पता चला कि बस को श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ले गए हैं, क्योंकि पिछले कुछ समस से किश्तों का भुगतान नहीं किया गया था। लेकिन, बाद में कहानी ने कुछ और ही मोड़ ले लिया।

Related Articles

Back to top button